नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के लीग स्टेज का आखिरी और बेहद अहम मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के नतीजे से इस सीजन के टॉप-2 टीमों का फैसला होगा। अगर RCB बड़े अंतर से लखनऊ को हराने में सफल होती है, तो टीम क्वालीफायर में जगह बना सकती है। आरसीबी अभी तक आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रही है, इसलिए इस बार टीम की कोशिश होगी इस जीत का सूखा खत्म करने की।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। उन्होंने 222 मैचों में कुल 768 चौके लगाए हैं। वहीं, विराट कोहली 264 मैचों में 756 चौकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस सीजन कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है। उन्हें बस 13 और चौकों की जरूरत है। चूंकि आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, इसलिए कोहली कम से कम एक और मैच जरूर खेलेंगे। अगर वे बाकी बचे दो मैचों में 13 चौके मार लेते हैं, तो आईपीएल में सबसे ज्यादा चौकों का नया रिकॉर्ड उनका हो जाएगा।
इस सीजन विराट कोहली ने अपनी काबिलियत फिर से साबित की है। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 548 रन बनाए हैं, जिसकी औसत 60.88 और स्ट्राइक रेट 145.35 है। कोहली ने इस दौरान सात अर्धशतक जड़े हैं और उनकी बल्ले से कुल 51 चौके और 19 छक्के निकले हैं। इस सीजन कोहली आरसीबी के सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं।
अगर विराट कोहली अगले मैच में पांच चौके और लगाते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 1200 चौकों के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक टी20 में केवल तीन बल्लेबाज—एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर और जेम्स विंस ही 1200 चौकों के इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। कोहली 411 टी20 मैचों में 1195 चौके लगा चुके हैं और वे पहला एशियाई बल्लेबाज बनेंगे जो यह रिकॉर्ड बनाएंगे। टी20 में कोहली के नाम 41.98 की औसत और 134.62 की स्ट्राइक रेट से कुल 13,434 रन हैं।