स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी हर साल एक नया मुकाम छूती है और अब सैमसंग कुछ ऐसा करने जा रहा है जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। Foldable फोन की दुनिया में पहले ही दबदबा बना चुके Samsung का अब अगला बड़ा कदम उसका पहला Tri-Fold Smartphone। यानी ऐसा फोन जो दो बार फोल्ड होगा और तीन हिस्सों में स्क्रीन को फैला देगा! ये सुनने में जितना खास लगता है, इसकी कीमत भी उतनी ही हैरान करने वाली बताई जा रही है। तो आइये इसके बारे में जानते है।
Read More – Honda SP 125: गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ Honda का यह बाइक, कीमत जान हो जायेंगे दीवाने
Samsung Tri-Fold फोन की कीमत
अब बात करते हैं उस चीज की जो सबको सबसे ज्यादा चौंका रही है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Samsung अपने इस ट्राई-फोल्ड फोन के लिए करीब $3000 से $3500 तक की कीमत मांग सकता है। यानी भारतीय में लगभग 2.5 लाख रुपये से ज्यादा! यह कीमत एक हाई-एंड gaming laptop के बराबर है।
आप सोच रहे होंगे एक फोन के लिए इतनी कीमत क्यों? तो आपको बता दें की Tri-Fold टेक्नोलॉजी फिलहाल स्मार्टफोन मार्केट में बिल्कुल नई है। Huawei ने जरूर Mate XT Ultimate नाम का एक ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च किया है लेकिन वह भी बहुत लिमिटेड रहा। अब Samsung अपने अनुभव और शानदार इंजीनियरिंग के दम पर एक बेहतर और ज्यादा टिकाऊ विकल्प लेकर आने की तैयारी में है।
किस देश में होगा लॉन्च
इतनी प्रीमियम कीमत के साथ Samsung इस फोन को हर जगह लॉन्च नहीं करने वाला। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन सिर्फ South Korea और China जैसे बाजारों में ही मिलेगा और वो भी सीमित संख्या में। यह इस बात का संकेत है कि सैमसंग इस नए टेक्नोलॉजी को लेकर बेहद सावधान है।
कब होगा लॉन्च
Samsung के इस ट्राई-फोल्ड फोन का लॉन्च Q3 2025 में होने की संभावना जताई जा रही है। यह वही समय है जब कंपनी अपना Galaxy Unpacked Event आयोजित करती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ-साथ इस ट्राई-फोल्ड फोन को भी दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
Read More – गजब का ऑफर! सिर्फ ₹1,10,000 में पाएं Hyundai i10 Magna – जानिए पूरी डील
Read More – श्रेयस अय्यर ने बदली पंजाब किंग्स की किस्मत, 11 साल बाद प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री
क्या खास होगा
Samsung अपने इस नए फोन को Huawei से अलग बनाना चाहता है, न सिर्फ डिजाइन में बल्कि क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी में भी। कंपनी का फोकस होगा ऐसे मटेरियल्स और मेकैनिज़्म पर जो स्क्रीन को बार-बार फोल्ड करने पर भी लंबे समय तक टिके रखें।