गूगल के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है! आपको बता दें की Pixel 10 सीरीज के नए कलर वेरिएंट्स के बारे में लीक हुई जानकारी ने सबका ध्यान खींचा है। अगर आप भी यूनिक कलर और प्रीमियम डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो शयद ये आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। Obsidian, Blue, Iris और Limoncello जैसे नए शेड्स में आने वाला यह फोन न सिर्फ दिखने में शानदार होगा, बल्कि Tensor G5 चिपसेट और अपग्रेडेड कैमरा के साथ परफॉर्मेंस में भी बेस्ट होगा।
Read More – 2025 के 5 बेस्ट कैमरा फोन: DSLR से भी अच्छी फोटो खेचते है ये मोबाइल फ़ोन
Google Pixel 10 सीरीज के कलर ऑप्शन्स
हाल ही में Leaks द्वारा सामने आई जानकारी के मुताबिक, Google Pixel 10 चार नए कलर वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है – Obsidian (ब्लैक), Blue, Iris (लाइट पर्पल) और Limoncello (लेमन येलो)। अगर आप Pixel 9 के कलर्स से तुलना करें तो पिछले साल यह Peony, Porcelain और Wintergreen जैसे शेड्स में आया था। इस बार गूगल कुछ नए और फ्रेश कलर्स लेकर आ रहा है, जो यूथ और स्टाइलिश यूजर्स को खूब भाएंगे।
वहीं, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के लिए Obsidian, Green, Sterling (सिल्वर-व्हाइट) और Porcelain (व्हाइट) कलर ऑप्शन्स की उम्मीद है। यानी प्रो मॉडल्स में भी यूजर्स को कई अट्रैक्टिव विकल्प मिलेंगे।
Google Pixel 10 सीरीज डिज़ाइन
अगर Pixel 9 और Pixel 10 के डिज़ाइन की बात करें, तो गूगल इस बार भी मिनिमलिस्ट और प्रीमियम लुक पर फोकस कर रहा है। हालांकि, कुछ बदलाव जरूर देखने को मिल सकते हैं, जैसे कि कैमरा मॉड्यूल का थोड़ा अपडेटेड डिज़ाइन।
Google Pixel 10 सीरीज अपडेटेड फीचर्स
- Tensor G5 चिपसेट (TSMC की 3nm टेक्नोलॉजी पर बना)
- 50MP प्राइमरी कैमरा (Samsung GN8 सेंसर)
- 48MP अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस (Pro मॉडल्स में)
- बेहतर बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग
Google Pixel 10 सीरीज की कीमत
अब बात करे इसके कीमत की तो गूगल ने पिछले साल Pixel 9 सीरीज को लगभग ₹67,800 से शुरू किया था। इस बार भी Pixel 10 की कीमत इसी रेंज में रह सकती है। हालांकि, Pixel 10 Pro XL थोड़ा महंगा हो सकता है, जिसकी कीमत लगभग ₹1,01,700 तक जा सकती है।
Read More – New Maruti WagonR: Maruti का यह गाड़ी हुआ किफायती दाम पर लॉन्च, जाने कैसे है फीचर्स और परफॉर्मेंस
Read More – Mahindra XEV 7e :Tata Safari ev का बैंड बजाने आ रहा है Mahindra का यह इलेक्ट्रिक गाड़ी,जाने संपूर्ण डिटेल्स
Google Pixel 10 सीरीज का लॉन्च डेट
अगर गूगल अपने पिछले ट्रेंड को फॉलो करे तो Pixel 10 सीरीज अगस्त-सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकता है। भारत में यह अक्टूबर तक उपलब्ध हो सकता है।