WhatsApp में आया कमाल का फीचर! अब चैटिंग करने में नहीं आएगी कोई दिक्कत, जानें क्यों

WhatsApp Update: WhatsApp इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है। दुनियाभर में 3.5 बिलियन से ज्यादा लोग एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर लाती रहती है। अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपका एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने वाला है। WhatsApp की तरफ से एक नया फीचर लॉन्च किया गया है।

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स की चैटिंग को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाए रखने के लिए कई तरह के फीचर पेश करता है। अब कंपनी ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जो चैटिंग को पहले से कई गुना ज्यादा दिलचस्प बना देगा। आइए आपको WhatsApp के नए फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

WhatsApp ने ग्रुप्स के लिए नया वॉयस चैट टूल पेश किया है। इस नए फीचर से दोस्तों, परिवार के सदस्यों और ऑफिस ग्रुप्स के साथ चैटिंग करना बेहद आसान हो जाएगा। WhatsApp पर मिलने वाला यह नया टूल लिखकर रिप्लाई करने की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर देगा। WhatsApp Group Voice Chat Tool की मदद से अब आप सिर्फ बोलकर ग्रुप पर बात कर पाएंगे।

यह बड़े से बड़े ग्रुप में काम करेगा

आपको बता दें कि WhatsApp का वॉयस चैट टूल हर तरह के ग्रुप साइज में काम करेगा। यानी ग्रुप में 2-4 मेंबर हों या फिर 100 से ज्यादा लोगों का ग्रुप हो। यह सभी में काम करेगा। टूल की मदद से ग्रुप मेंबर वॉयस नोट में सेंध लगाकर अपनी बातें कह सकते हैं। आपको बता दें कि पहले WhatsApp का यह टूल सिर्फ बड़े ग्रुप के लिए था, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी तरह के ग्रुप के लिए रोल आउट कर दिया है। WhatsApp की तरफ से वॉयस चैट टूल लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी इसे अलग-अलग फेज में रोल आउट कर रही है। अगर आपको अभी तक इसका अपडेट नहीं मिला है तो संभव है कि अगले अपडेट में यह आप तक पहुंच जाए। यह वॉयस चैट टूल एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस पर काम करेगा।

Leave a Comment