Business idea: किसानों को मालामाल कर देगी इस सब्जी की खेती! होगा तगड़ा फायदा

Business idea:  फरीदाबाद के डीग गांव में रहने वाले किसान राजकुमार यादव इस बार भिंडी की खेती में हाथ आजमा रहे हैं. उन्होंने दो एकड़ जमीन में भिंडी बोई है. हालांकि, यह काम आसान नहीं है. खेती बहुत मेहनत वाली है और ऊपर से खर्च भी बहुत बढ़ गया है. किसान राजकुमार बातचीत में बताते हैं कि उन्होंने पहली बार भिंडी की फसल लगाई है.

बीज को मेड़ बनाकर

बीज को मेड़ बनाकर उस पर बोया जाता है. एक एकड़ में करीब 8 से 10 किलो बीज की जरूरत होती है और बीज बोते समय 4 से 6 अंगुल का अंतर रखना जरूरी होता है. उन्होंने बताया कि भिंडी की खेती में खीरे से ज्यादा खर्च आता है. एक एकड़ की लागत 50 से 55 हजार रुपये आती है. इसमें दवाइयों का खर्च भी है।

जैसे अगर कोई कीट लग जाए

जैसे अगर कोई कीट लग जाए तो समय-समय पर कोराजोन और दूसरी दवाइयां भी डालनी पड़ती हैं. मुनाफा कमाना मुश्किल राजकुमार बताते हैं कि भिंडी का काम बहुत बारीकी से होता है, इसलिए मजदूरी का खर्च भी ज्यादा आता है. घर से मजदूरी मिलती है तो कुछ पैसे बच जाते हैं, वरना मुनाफा कमाना मुश्किल हो जाता है, वो कहते हैं.

बाजार में रेट

बाजार में रेट भी तय नहीं है. कभी 20 रुपए किलो मिल जाता है तो कभी 25 रुपए किलो. दो महीने की मेहनत के बाद जब फसल तैयार होती है तो कम दाम मिलने पर किसान मायूस हो जाता है. वो पिछले 30 सालों से खेती कर रहे हैं. गांव में सबसे बड़ी समस्या बिजली की है. राजकुमार कहते हैं कि यहां खेतों में बिजली नहीं है.

हम या तो नहर के पानी

हम या तो नहर के पानी से सिंचाई करते हैं या फिर जेनरेटर से. जेनरेटर चलाने में डीजल का खर्च बहुत बढ़ जाता है. राजकुमार 52 साल के हैं और पिछले 30 सालों से खेती कर रहे हैं. उनका कहना है कि मुनाफा हो या न हो, खेती ही उनका और उनके परिवार का सहारा है. अगर बिजली न हो और खर्च ज्यादा हो तो भी वो हार मानने वालों में से नहीं हैं.

Leave a Comment